आज मैं आपको माता पिता के प्यार के बारे में बता रहा हूं ...
आप सब को तो पता ही है कि हमें सबसे ज्यादा प्यार हमारे माता पिता ही करते हैं , हमारे माता पिता का प्यार कभी कम नहीं होता है हम उन्हें समझने में हम कभी-कभी गलती कर देते हैं कभी-कभी तो हम उनके डांटने पर उन पर गुस्सा भी कर लेते हैं , लेकिन दोस्तों लेकिन दोस्तों हमारे माता पिता हमें सही रास्ता दिखाने के लिए ही डांटते हैं , लेकिन हम गलत समझते हैं लेकिन आप 2 मिनट के लिए भी उस बात पर गौर से सोचिए। जिस बात पर आपके माता-पिता ने आप को डांटा है आपको जरूर एहसास हो जाएगा कि वह बात गलत है , इसीलिए हमारे माता-पिता ने डाटा, दोस्तों कोई अपनी पत्नी से प्यार करता है तो कोई अपनी गर्लफ्रेंड से प्यार करता है और कोई किसी चीज से ही प्यार करते हैं जो उसे पसंद आ जाती है , अपनी बाइक से, अपनी कार से प्यार करता है। लेकिन दोस्तों आपके माता-पिता तो सिर्फ आपसे ही प्यार करते हो वह भी बिना निस्वार्थ लेकिन दोस्तों हमारी मां ने हमें 9 महीने पेट में रखा , और फिर पाल पोस कर इतना बड़ा किया अगर हमें पापा डांटते भी है ना तो हमारी मम्मा यानी हमारी मां हमें उनकी डांट से कभी-कभी बचा लेती है। मां कहती है कि बच्चा है,क्यों डांट रहे हो बच्चे को जबकि मां को पता होता है कि वह बात गलत है , फिर भी वह हमें बचाती है क्योंकि वह हमसे बहुत प्यार करती है ।
माता पिता हमारे लिए सब कुछ होते हैं
घरवालो के गुस्से के पीछे का प्यार ...
हम गलत कार्य करने से बच सकें और सही गलत की पहचान कर सके और सही राह पर चल सके जिससे हमारे माता पिता को भी खुशी मिलेगी। इसलिये दोस्तों इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ,और हमे हमारे माँता पिता की सेवा करनी चाहिए और कभी उनका अनादर नहीं करना चाहिए ।।।।दोस्तों मुझे उम्मीद है यह सब पढ़ने के बाद आपको समझ आ गया होगा , कि हमारे माता पिता हमारे लिए क्या-क्या करते हैं इसलिए हमें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए ।।