माता पिता से बात करने का तरीका ...
हमे अपने माता पिता से प्याार यासे बात करनी चाहिए , दोस्तों आपके माता-पिता चाहे आपको कितना भी डांट ले या कुछ भी कह ले लेकिन आपको उन पर गुस्सा नहीं करना , आपके माता पिता ने आपको इतना बड़ा किया है तो उन्हें आपको डांटने का तो अधिकार है ना और माता-पिता तो डाटेंगे अगर आपने कोई गलत कार्य किया है तो दोस्तों आपके माता-पिता आपका कभी बुरा नहीं चाहेंगे दोस्तों अगर आपके माता पिता से आप 5 मिनट भी प्यार से बात कर लो तो वह बड़े ही हो जाते हैं , दोस्तों आप अपने माता-पिता से गुस्से से बात मत कीजिए ,जब आप उनसे गुस्से से बात करते हो तो उनको बहुत बुरा लगता है उनके दिल को चोट लगती है , इसलिए आप अपने माता-पिता से प्रेम से बात कीजिए ।
अपने माता पिता से बातें छुपाया मत कीजिए
आप अपने माता-पिता से बातें छुपाया न कीजिए क्योंकि आप को समझाएंगे कि क्या गलत है क्या सही है दोस्तों अपने माता-पिता से झूठ मत बोला करो क्योंकि आपके माता-पिता को अगर आप झूठ बोलते हो तो आपके माता-पिता को पता तो चल ही जाता है ना क्योंकि उन्होंने आपको इतना बड़ा किया है, अगर वह बातें आप अपने माता-पिता को बता देते हैं ,तो अगर आगे future में भी कोई आपके ऊपर समस्या हो तो घर वालों की नजरों में आप सही रहते हैं , क्योंकि आप घरवालों को सब कुछ पहले ही बता देते हैं, इसलिए अपने घरवालों से बातें छुपानी नहीं चाहिए ।
अपने माता पिता सम्मान दो
दोस्तों हमें अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए दोस्तों हमें अपने माता-पिता की इज्जत करनी चाहिए, दोस्तों बड़े हो जाने पर हमें अपने माता पिता का अनादर नहीं करना चाहिए आप सब कुछ पता ही होगा कि valentine's Day के दिन ही parents Day होता है उस दिन हमें अपने माता-पिता से प्यार से बातें करनी चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए जा करनी चाहिए , उस दिन हमें अपने माता-पिता का आशीर्वाद लेना चाहिए , और उनकी इच्छा पूरी करनी चाहिए parents Day के दिन मैं अपने माता-पिता को कहीं बाहर घुमाने ले जाना चाहिए, parents Day के दिन दोस्तों हमें अपने माता-पिता के साथ भोजन भी करना चाहिए और और उनका आशीर्वाद लेना चाहिए हमें अपने माता पिता की भावनाओं को भी समझना चाहिए , यह सब हम parents Day के दिन ही क्यों यह सब चीजें हमें रोजाना भी तो करनी चाहिए , अगर यह सवाल रोजाना करते तो हमारी माता पिता को कितना अच्छा लगता है , और हमें उनका सच्चा आशीर्वाद मिलता है , और इससे हमारे माता-पिता के कलेजे को ठंडक मिलती हैं और हमारे माता पिता बहुत खुश होते हैं ।
आजकल के लोग अपने माता पिता को कुछ नहीं समझते हैं उन्हें भी कूड़े का कचरा समझते हैं , और अपने माता-पिता से भागते हैं , और आजकल के लोग तो अपने माता-पिता की बिल्कुल भी इज्जत नहीं करते हैं दोस्तों ऐसा नहीं करना चाहिए बल्कि हमें अपने माता पिता सम्मान करना चाहिए।।