प्यार करो तो निभाना भी सीखो
एक गांव में सुनील नाम का एक लड़का रहता था सुनील एक बहुत ही अच्छा लड़का था सुनील अपने परिवार का बहुत ध्यान रखता था सुनील ज्यादा वक्त अपने दोस्तों के बीच बिताता था सुनील अपने दोस्तों के साथ खूब मजे लेता था, एक दिन सुनील जब घर से निकला तो सुनील ने अपने सामने आ रही एक लड़की को देखा तो सुनील उसे देखता ही रह गया।
सुनील उस लड़की को देखते ही उसे बहुत पसंद करने लगा सुनील ने उस लड़की के बारे में अपने दोस्तों को भी बताया कि यार तुम लोग उसे जानते हो क्या सुनील के दोस्तों को उस लड़की के बारे में कुछ पता नही था इसलिए सुनील ने सोचा मुझे ही इसके बारे में पता करना पड़ेगा सुनील ने एक दो दिन में उस लड़की के बारे में पता लगा लिया और सुनील को पता चला की उस लड़की का नाम अनीता हे सुनील ने उसका एड्रेस भी पता कर लिया था सुनील को उसका नाम और वो बहुत अच्छी लगी सुनील ने सोचा यार अब में उससे बात कैसे करूँ मेने इसके बारे में सब कुछ पता तो कर लिया लेकिन अब इससे बात कैसे करूँ आखिरकार मुझे कैसे भी हिम्मत करके इससे बात तो करनी पड़ेगी सुनील ने फैसला किया कि मुझे इससे बात तो करनी ही हे एक दो दिन बाद में सुनील ने उसे वापिस गांव में आते हुए देखा सुनील उसे देखकर बहुत खुश हुआ सुनील अनीता अपने भाई के साथ वहां गांव में आई थी इसलिए सुनील ने ऐसी कोई हरकत नही की जिससे वो अपने आप को किसी प्रॉबल्म में डाल ले । सुनील बस अनीता को देखता ही रह गया और बस उसे देखता रहा सुनील ने सोचा यार अब इससे बात कैसे करूँ सुनील को बहुत बुरा लग रहा था में इससे बात नही कर पा रहा हूँ सुनील ने अपने एक ख़ास जिगरी दोस्त को ये बात बताई तो सुनील के दोस्त ने सुनील से कहा यार भगवान ने चाहा तो तुम जरूर उससे बात कर पाओगे।
सुनील अनीता को देखकर बहुत खुश हो गया सुनील ने सोचा इससे अच्छा मौका कभी नही मिलेगा ,आज तो अनीता से बात करकर ही रहूंगा सुनील ने अनीता की तरफ देखा तो अनीता ने भी एकदम उसकी तरफ देख लिया तो सुनील और अनीता दोनों को हँसी आ गई सुनील ने सोचा अनीता से बात करने के लिए शुरआत कैसे करूँ सुनील ने सोचा अनीता को उसका नाम पूछता हूँ तो सुनील ने अनीता की तरफ देखकर कहा कि Hi आपका नाम क्या है अनीता ने बिना सोचे अपना नाम बताया कि मेरा नाम अनीता हे और अनीता ने कहा मेरा नाम क्यों पूछा तो सुनील ने कहा कि ऐसे ही सुनील को बहुत डर लग रहा था अनीता सुनील को देखकर हँस रही थी सुनील ने अनीता से कहा कि आप करते क्या तो अनीता ने कहा कि में पढ़ाई करती हूँ।
सुनील ने अपने प्यार का पहला कदम बढ़ाया ....
एक दिन सुनील अपने गांव से शहर में जाने के लिए ऑटो में बैठा था और सुनील ऑटो में बैठा बैठा अनीता के बारे में ही सोच रहा था इतने में ही अनीता भी शहर जाने के लिए उसी ऑटो में बैठ गयी थी सुनील ने अपनी आंखें उठाकर देखा तो अनीता उसके पास बैठी थी सुनील को यकीन नही हो रहा था कि अनीता सच्च में उसकी आँखों के सामने हैं।सुनील अनीता को देखकर बहुत खुश हो गया सुनील ने सोचा इससे अच्छा मौका कभी नही मिलेगा ,आज तो अनीता से बात करकर ही रहूंगा सुनील ने अनीता की तरफ देखा तो अनीता ने भी एकदम उसकी तरफ देख लिया तो सुनील और अनीता दोनों को हँसी आ गई सुनील ने सोचा अनीता से बात करने के लिए शुरआत कैसे करूँ सुनील ने सोचा अनीता को उसका नाम पूछता हूँ तो सुनील ने अनीता की तरफ देखकर कहा कि Hi आपका नाम क्या है अनीता ने बिना सोचे अपना नाम बताया कि मेरा नाम अनीता हे और अनीता ने कहा मेरा नाम क्यों पूछा तो सुनील ने कहा कि ऐसे ही सुनील को बहुत डर लग रहा था अनीता सुनील को देखकर हँस रही थी सुनील ने अनीता से कहा कि आप करते क्या तो अनीता ने कहा कि में पढ़ाई करती हूँ।